स्वतंत्रता दिवस पर ईशान कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण।






उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईशान कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. नाना बागुल तथा राजेश घंघव उपस्थित थे.
नाना बागुल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए सरकारी लाभ तीसरे पक्ष को देने का वचन दिया. उन्होंने कहा कि आप भी समाज का हिस्सा हैं, आपको समाज के लिए योगदान देना चाहिए.
इस कार्यक्रम में छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ईशान कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।