Breaking NewsfestivalheadlineSocialUlhasnagar

उमनपा आयुक्त द्वारा जलप्रतिज्ञा दिलाकर पर्यावरण पूरक होली त्यौहार मनाने का दिया संदेश।

 

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर महानगर पालिका पर्यावरण विभाग, एनकेप व स्वच्छ सर्वेक्षण २०२३ के तहत माझी वसुंधरा पर्यावरण पूरक होली त्यौहार मनाने के बारेमें आज उमनपा प्रांगण में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थितिमें उपक्रम की शुरुआत की गई।

आगामी होलिकादहन त्यौहार को ध्यानमे रखते हुये पेड़ों की कटाई ना हों, प्लास्टिक गुब्बारे, रासायनिक रंगों का उपयोग ना हों, पानी की बचत किये जानेके संदेश उक्त अवसर पर दिये गये।

उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त श्री अजीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त जुईकर मैडम, पर्यावरण विभाग प्रमुख विशाखा सावंत जी व मुख्य स्वछता निरीक्षक विनोद केणे जी व उमनपा १७ नम्बर स्कुल के छात्र व शिक्षक साथ ही उल्हासनगर की सामाजिक संघटनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights