Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर ब्रोकर्स एसोसिएशन ने पूर्व आमदार पप्पू कलानी से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव में यूथ आइकॉन को समर्थन देने की अपील।




उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ब्रोकर्स एसोसिएशन ने उल्हासनगर शहर के पूर्व आमदार पप्पू कलानी के घर कालानी महल में एक मीटिंग की, जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक रंगीला ने अध्यक्षता की। मीटिंग में कई ब्रोकर्स ने भाग लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में यूथ आइकॉन ओमी पप्पू कालानी को समर्थन देने की अपील की।
पप्पू कलानी ने ब्रोकर्स की समस्याओं को सुना और जल्द हल निकालने का वचन दिया। मीटिंग में प्रॉपर्टी कार्ड संबंधित समस्याएं, रेंट का 70% हिस्सा जो कॉरपोरेशन को जाता है, और अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
मीटिंग को सफल बताया गया और उल्हासनगर ब्रोकर्स एसोसिएशन ने पप्पू कलानी का आभार व्यक्त किया।