headlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर शहर के नेताओं ने जया मोहन साधवानी से मुलाकात कर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कांग्रेस की पूर्व उपमाहापौर श्रीमती जया मोहन साधवानी के निवास पर पूर्व विधायक पप्पू कलानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जयराम लुल्ला, नगरसेवक नरेंद्र कुमारी ठाकूर और मनोहर रामचंदानी ने मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
इसके बाद, उन्होंने श्रीमती साधवानी के साथ गुरुद्वारे में जाकर सद्गुरू शिरोमणी गुरुनानकदेवजी के दर्शन लिए और माथा टेका। इस अवसर पर मोहन साधवानी और विशाल साधवानी भी उपस्थित थे।