Best WishesBreaking NewsfestivalheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
वसीटा कालोनी के लोगों ने शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बनने की कामना के साथ की विशेष आराधना।




उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
वसीटा कालोनी के लोगों ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की कामना के साथ विशेष आराधना की। इस अवसर पर गणपति बप्पा को सोने का तिलक और 51 सोने की मोती की माला भेंट की गई।
यह आराधना उल्हासनगर चार में श्रीराम चौक के पास वसीटा कालोनी में की गई। इस अवसर पर कालोनी के लोगों की एकजुटता की मिसाल देखने को मिली।
कार्यक्रम का आयोजन नितिन वसीटा (शाखा प्रमुख), विशाल वसीटा (उपशाखा प्रमुख), गौतम जाधव (उपशाखा प्रमुख), सागर वसीटा (अध्यक्ष), आकाश वसीटा (उपाध्यक्ष), अमन वसीटा, कुणाल वसीटा, अरुण वसीटा, लकी वसीटा, महेश वसीटा और वसीटा परिवार (वसिटा वीर मित्र मंडल) ने किया था।
मुख्य अतिथि राजेंद्र चौधरी और महेश गायकवाड़ ने कार्यक्रम में भाग लिया और शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की कामना की।