कल्याण पूर्व 142 से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे महेश गायकवाड, समर्थकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील।
कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ लेता नजर आ रहा है। शिवसेना के नेता और स्थानीय नेता महेश गायकवाड ने भाजपा और शिवसेना (UBT) उम्मीदवारों के बीच निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। महेश गायकवाड ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उनके नामांकन के समय उपस्थित रहें और समर्थन देकर उन्हें मजबूती प्रदान करें।
महेश गायकवाड के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान से यहां के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। इससे पहले भाजपा के वर्तमान विधायक गणपत गायकवाड की पत्नी सुलभा गायकवाड ने भाजपा की ओर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, जबकि शिवसेना (UBT) की ओर से धजाय बोडारे को टिकट मिल चुका है।
कल्याण पूर्व में अब भाजपा, शिवसेना (UBT) और निर्दलीय उम्मीदवार महेश गायकवाड के बीच तगड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस घोषणा ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और क्षेत्र के मतदाताओं में इस चुनाव के प्रति नई रुचि जागृत की है।