headlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

महान संत भगत कँवर राम युगों तक लोगों के दिलों में रहेंगे।

 

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

अमर शहीद सन्त कँवरराम साहब (Amar Shaheed Bhagat Kanwarram Sahib) सिन्ध के महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी तथा सूफ़ी सन्त जिनके आज १ नवंबर शहीदी दिवस पर संत कँवरराम के पुतले पर फूलमाला अर्पण कर आदरांजलि दी , उन्हें भाईचारे के दुश्मनों असामाजिक तत्वों ने रुक स्टेशन ( सिंध) हत्या जैसे महापाप को अंजाम दिया “१ नवंबर १९३९” को पूरे अखंड भारत मे इस वज़ह से उनके लाखों अनुयायियों व भक्तों ने दिवाली भी नहीं मनाई।

श्रद्धांजलि के अवसर पर उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी,राजू जग्यासी,महेश सुखरमानी ,दीपक वाटवाणी,सिंधु राजपाल,माधु चेतवाणी,परमानंद गेरेजा ,सुंदर डंगवानी,रमेश आहूजा सहित कई गणमान्य व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन के साथ उनके भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।








Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights