politicsUlhasnagar
उल्हासगरा युवा सेना शहर अधिकारी सुशील पवार शिंदे गट में शामिल।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर पूर्व युवा सेना शहर अधिकारी सुशील पवार शिंदे गट में शामिल। उल्हासनगर में उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका। सुशील पवार आपने कार्यकर्ताओं समेत शिंदे गट में शामिल हो गए इस से उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख व शिवसेना को बड़ा झटका है।स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे मां दिवस की दिन सुशील पवार व उनके तमाम कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे गट में शामिल हो गए।बताते दें की यह प्रवेश अरुण शान, भुल्लर महाराज,बिट्टू भाई,गोपाल लांडगे,नाना बागुल,रमेश चव्हान इनके उपस्थित में हुआ। सुशील पवार व उनके तमाम कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वर्षा निवास पे जाके गणपती बाप्पा के दर्शन भी किए और श्रीकांत शिंदे जी से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन भी दिया।