उल्हासनगर की नवनियुक्त आयुक्त से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
शहर में पानी की आपूर्ति, सड़कों की जर्जर स्थिति, ड्रेनेज पाइपलाइन और कचरा प्रबंधन जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर उल्हासनगर महानगरपालिका की नवनियुक्त आयुक्त मनीषा अहवाले से मुलाकात की।
इस दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख धनंजय बोड़ारे (आबा) और शहर प्रमुख कुलविंदर सिंह बैस (बिंदर सेठ) के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और इनके त्वरित समाधान की मांग की।
बैठक के उपरांत जिल्हा प्रमुख धनंजय बोड़ारे, शहर प्रमुख कुलविंदर सिंह बैस एवं अन्य पदाधिकारियों ने आयुक्त मनीषा अहवाले का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर राजेंद्र साहू (उपजिला प्रमुख), प्रकाश चौधरी (म्हारल शहर प्रमुख), दिलीप मिश्रा (उपशहर प्रमुख), भगवान मोहिते (उपशहर प्रमुख), राजन वेलकर (उपशहर प्रमुख), सुरेश पाटिल (उपशहर प्रमुख), शिवाजी जावले (विधानसभा उप प्रमुख), दसरथ चौधरी (विभाग प्रमुख), आदिनाथ पालवे (उपविभाग प्रमुख), अशोक जाधव (उपविभाग प्रमुख) सहित बड़ी संख्या में शाखा प्रमुख, युवासेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।