Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनकी टीम ने ACP की मुलाकात और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा उद्योगपति संजय गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने कल शहर के ACP अमोल कोली का स्वागत किया और शहर की और व्यापारिक की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जिसको ACP अमोल कोली ने ध्यान से सुना और समझा और ACP अमोल कोली ने ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता और उनकी टीम को आश्वाशन दिया आने वाले दिनों मैं समस्याओं को हल किया जाएगा।
इस वक्त ONBV फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा उद्योगपति संजय गुप्ता,भाजपा के राकेश पाठक,उल्हासनगर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष फूलचंद यादव,असफाक खान और अनन्य कई लोग उपस्थित थे।