उल्हासनगर के डंपिंग ग्राउंड में फ़िरसे लगी भीषण आग।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज ७ मई की दोपहर उल्हासनगर कैम्प ५ के अवैध डम्पिंग ग्राउंड में फ़िरसे भयंकर आग लगी, क्षेत्र में धुआं फैला, आंखों में जलन की शिकायत, बड़े पैमानों पर उड़ती राख से स्थानिकों में नाराजगी देखने मिली, निकल रहे धुएं से स्थानिकों में परेशानी उतपन्न हो रही है, उल्हासनगर कैम्प ५ के लोग डम्पिंग ग्राउंड के धुएं और बदबू से ज़रूर मरेंगे ऐसी परिस्थिति निर्माण है। उल्हासनगर मनपा पर करोड़ो रुपयों का जुर्माना लगाया गया है, जिसकी सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रलंबित है।
एनजीटी के माध्यम से राज्य गृहसचिव और उल्हासनगर प्रशासक को गुहार लगाई जाएगी और जल्द ही यह डंपिग ग्राउंड हटे इसके प्रयासों में तेज़ी लायी जाएगी ऐसी एनजीटी हरित लवाद के याचिकाकर्ता श्री राजकुमार कुकरेजा द्वारा जानकारी दी गयी।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जहाँ हर कोई हमने ही विकास किया ऐसे दावे कर रहा है, वहाँ शहर में डंपिंग ग्राउंड से जुड़ा वायु प्रदूषण आगामी काल मे गम्भीर चुनावी मुद्दा बन सकता है।