सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज हो और दिशा के परिजनों को उचित मुआवज़ा दिया जाये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
दिन पहले उल्हासनगर २ खेमानी एरिया में एक आरएमसी डंपर की चपेट में आकर दिशा नामक २० वर्षीय एक महिला की मौत हुई। पिछले ६ महीनों में खेमानी एरिया में एक्सीडेंट से यह दुसरी मौत है। पुरे शहर में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है,
रिक्शा और हाथगाडी से जाम हो रहे खेमानी और ऐसी अन्य शहर की संकरी सड़कों से आरएमसी डंपर समेत अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही दिन के समय बंद की जाने की मांग उठ रही।
दिशा का एक्सीडेंट लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है. सडक निर्माण के वक्त राहगीर और वाहन चालको के लिए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम ठेकेदार को करना चाहिए, जिसमे ठेकेदार पूरी तरह विफल साबित हुआ अब सांसद और विधायक का काम है की प्रशासक- आयुक्त को आदेश देकर ठेकेदार पर सदोष मनुष्यवध का मुक़दमा दर्ज करवाए और दिशा के परिजनों को उचित मुआवज़ा दे।