अखंड प्रज्वलित ज्योत को इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड और वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज करके प्रमाणपत्र पुरस्कार मंदिर समिती को प्रदान।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
भाऊ परसराम झुलेलाल मंदिर में २१ अगस्त की रात ७५ सालों से अखण्ड प्रज्वलित ज्योत को नमन करते हुए इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड और वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज करके प्रमाणपत्र पुरस्कार मंदिर समिती को प्रदानकिये गए। उल्हासनगर कैम्प १ स्थित भाऊ परसराम झुलेलाल मंदिर में पिछले ७५ सालों से एक ज्योत अखंड प्रज्वलित है जो अखंड भारत के पिरघोट में १२५ सालों से प्रज्वलित है। अखंड प्रज्वलित ज्योत को इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड और वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया है । प्राप्त प्रमाणपत्र पुरस्कार, ट्रॉफी इत्यादी वस्तु मंदिर समिती को प्रदान करने हेतु भाऊ परसराम झुलेलाल मंदिर, उल्हासनगर १ में सोमवार २१ अगस्त रात ९ बजे उल्हासनगर के विधायक श्री कुमार आइलानी जी की उपस्थितिमें आध्यात्मिक गुरु श्री रिंकु भाईसाहब जी के हाथों झुलेलाल मंदिर के प्रमुख भाऊ लीलाराम जी को सुपुर्द किया गया।
पवित्र ज्योत को रेकॉर्ड बुक्स में दर्ज करने के लिए राजु जगयासी ग्रूप द्वारा प्रयास किये गए, उक्त अवसर पर राजु जगयासी ग्रूप के दर्जनों सदस्य और सैंकड़ो लालसांई के भक्त उपस्थित रहे।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, नगरसेवकों, व्यापारी व सामाजिक संघटनों और पत्रकारों की उपस्थितिमें यह सन्मान झुलेलाल मंदिर समिती को प्रदान किया गया।