महाबोधी बुद्ध विहार मुक्ती आंदोलन को मिला वंचित बहुजन आघाड़ी एवं भारतीय बौद्ध महासभा का समर्थन।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
3 मार्च 2025 – देशभर में जारी महाबोधी बुद्ध विहार मुक्ती आंदोलन को और अधिक बल देने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (उल्हासनगर पश्चिम शहर) और भारतीय बौद्ध महासभा (उल्हासनगर तालुका) की ओर से आंदोलन को समर्थन दिया गया। इस संबंध में आज उल्हासनगर प्रांत अधिकारी को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया, जिससे इस आंदोलन की तीव्रता और बढ़ सके।
इस अवसर पर धम्मगुरु वंदनीय धम्मप्रिय भंतेजी और उनके संघ के मार्गदर्शन में वंचित बहुजन आघाड़ी व भारतीय बौद्ध महासभा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। आंदोलन को समर्थन देने वाले प्रमुख नेताओं में उल्हासनगर शहराध्यक्ष एडवोकेट उज्ज्वल रतन महाले, उल्हासनगर तालुका अध्यक्ष रोशन पगारे गुरुजी, वरिष्ठ कार्यकर्ता भालचंद्र ब्राम्हणे, नेते सारंग थोरात, शहर सचिव निलेश देवडे, कोषाध्यक्ष ईश्वरभाऊ सोनवणे, वरिष्ठ कार्यकर्ता दिवाकर खळे, शहर उपाध्यक्ष दिनेश पवार, प्रवक्ता सुरेश सोनवणे, शहर उपाध्यक्ष धनराज मोरे, शहर प्रसिद्धि प्रमुख नितिन भालेराव, उपाध्यक्ष विजय पवार, शाखा अध्यक्ष बौद्धाचार्य वाल्मिक जाधव गुरुजी, उपाध्यक्ष तात्या बाविस्कर, संघटक संदीप अहिरे, वार्ड अध्यक्ष दीपक आढाव सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, सुरेश बागुल, कार्यकर्ता गोविंदा बिरहाडे, कार्यकर्ता रविंद्र महाले, फकीरचंद सोनवणे गुरुजी, कोषाध्यक्ष जीवन मोरे, शाखा सचिव संजय खरे, उपाध्यक्ष प्रल्हाद पंडित, देविदास कांबले, अशोक शिरसाट, लक्ष्मण मोरे, त्रिभुवन जेसवार, कल्पनाताई वानखेड़े, सुमनताई वाघ और रेखाताई ओंकार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संयुक्त ज्ञापन के माध्यम से महाबोधी बुद्ध विहार मुक्ती आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की गई और आंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई।