Best WishesBreaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

उल्हासनगर की श्रीमती प्रिया वछानी, पत्रकार श्री ताराचंद झामनानी व पत्रकार श्री राजेश हरचंदानी महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा हुये पुरस्कृत।

 

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

सिंधी बोली भाषा, परंपरा कला व साहित्य को जीवित रखने हेतु महाराष्ट्र राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और  २०२१-२०२२-२०२३ के पुरस्कारों की घोषणा करके संस्कृतिक समारोह आयोजित करके साहित्यिक, लेखकों को सम्मानित ९ अगस्त की शाम किया मुंबई के वीर सावरकरजी सभागृह में पुरस्कार समारोह रखा गया था, जिसमें महाराष्ट्र के साहित्यकारों, लेखकों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया था,

जिसमें बाल मनोविज्ञान, एक गम्भीर विषय लिखने वाले उल्हासनगर की रहिवासी साहित्यकार व लेखिका श्रीमती प्रिया वछानी द्वारा एकल कहानी संग्रह सिंधी भाषा में जिसका नाम ” नंढडियुन अखिडियुन सां ” लिखा गया जिसमें बाल मनोविज्ञान पर आधारित कहानीयांं प्रकाशित की गई, 

उक्त कहानी संग्रह के लिये महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा उल्हासनगर की एकमात्र सिंधी बाल मनोविज्ञान विषय पर लिखने वाली महिला लेखिका श्रीमती प्रिया वछानी जी को साल २०२२-२०२३ के लिये २५,००० रुपये इनाम से पुरस्कृत किया गया, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा उल्हासनगर के प्रसिद्ध सिंधी वर्तमान पत्र उल्हास जांबाज़ को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार घोषित करते हुये २५,००० रुपयों की धनराशी के साथ पुरस्कृत किया।

उल्हासनगर में पिछले कई वर्षों से सिंधी वर्तमानपत्र उल्हास जांबाज़ के नामसे प्रकाशित वर्तमानपत्र में सम्पादक के रूपमें कार्यरत और पत्रकारिता में अग्रेसर श्री ताराचंद झामनानी जी महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत करना उल्हासनगर वासियों के लिये अभिमानस्पद है।

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा उल्हासनगर के प्रसिद्ध सिंधी वर्तमान पत्र नगरवासी दैनिक के संपादक श्री राजेश हरचंदानी जी को २०२२-२०२३ के लिये उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार घोषित करते हुये २५,००० रुपयों की धनराशी के साथ पुरस्कृत किया।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और अन्य २०२१-२०२२-२०२३ के पुरस्कारों की घोषणा करके संस्कृतिक समारोह आयोजित करके डॉ राम जवाहरानी जी समेत साहित्यिक, लेखकों को सम्मानित किया गया।

महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा दिए पुरस्कार समारोह में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी, सदस्य श्री लाल पंजाबी और राजु जगयासी मार्गदर्शन में दिए इस सम्मान समारोह में अभिनेता चंकी पांडे ने उपस्थिती दर्ज कराई, उल्हासनगर के अनेकों गणमान्य उक्त पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।








Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights