उल्हासनगर मनपा आयुक्त का स्कूलों का दौरा, शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस।





उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगरपालिक की प्रशासक एवं आयुक्त मनीषा आव्हाळे ने आज मनपा स्कूलों का निरीक्षण दौरा किया। पूर्व आयुक्त विकास ढाकणे द्वारा शुरू किए गए “आदर्श शाला” उपक्रम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने चयनित स्कूलों का दौरा कर जमीनी हकीकत का आकलन किया। इस दौरान, स्कूल भवन निर्माण में पाई गई विभिन्न खामियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निर्माण एवं विद्युत अभियंताओं को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के तहत शाला क्रमांक 8, 29 और 23 की गहन समीक्षा की गई। दौरे के दौरान आयुक्त ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की। पढ़ने की क्षमता संबंधी परीक्षण में कुछ कमियां उजागर होने पर शाला क्रमांक 8 की एक शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। साथ ही, छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार न होने पर संबंधित शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त, शाला क्रमांक 8 के परिसर में अवैध रूप से मौजूद एक टपरी को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया था, जिसके तहत मनपा के अनधिकृत निर्माण विभाग ने शाम तक इसे हटा दिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्कूल की पुस्तकालय सुविधा और निर्माणाधीन भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सुधार जल्द से जल्द पूरे कर स्कूल भवन को छात्रों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरे में मनपा की सहायक आयुक्त मयूरी कदम, प्रशासन अधिकारी कुंदा पंडित, निर्माण अभियंता दीपक ढोले, विद्युत अभियंता हनुमंत खरात सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।