कब होगा कल्याण जंक्शन का परिसर वेश्यावृत्ति मुक्त ?
कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
कल्याण जंक्शन शहर के एक मात्र जंक्शन है जो की सबसे व्यस्त परिसर रहता है, परंतु पिछले कई वर्षो से कल्याण जंक्शन के परिसर में 100 से 150 वैश्यों द्वारा देह व्यापार का धंधा शुरू है। यह धंधा कल्याण पुलिस से आशीर्वाद से दिन ब दिन और फल फूल रहा है। कल्याण जंक्शन के आमने सामने,कल्याण स्काई वॉक के ऊपर और कल्याण जंक्शन के सामने गेस्ट हाउस में वैश्यों द्वारा यह धंधा बिंदास कई सालों से चलता आ रहा है,जिसकी वजह से आने वाले यात्रीगण को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अब देखना यह है की इस खबर के बाद कल्याण शहर की पुलिस इस वेश्यावृत्ति के धंधे पर लगाम लगाने पर सफल होती या फिर यह धंधा ऐसी ही चलता रहता है?
शौर्य टाइम्स यह अपील करता है कल्याण क्षेत्र के पुलिस एसीपी और सीनियर्स को जल्द से जल्द एक्शन ले इन बातों पर।