Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर 3 के सपना गार्डन परिसर मे हो रही ट्राफिक की समस्या तथा सपना गार्डन के शुशोभीकारण हेतु काम की शुरवात की गई।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के सपना गार्डन में ट्राफिक समस्या का समाधान और सौंदर्यीकरण का काम शुरू।
उल्हासनगर: उल्हासनगर के सपना गार्डन परिसर में ट्राफिक की समस्या और सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू किया गया है। इस काम का जायजा लेने के लिए आमदार श्री कुमार आयलानी ने स्थल का दौरा किया।
इस काम के तहत सपना गार्डन के परिसर में ट्राफिक की समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी, साथ ही साथ सौंदर्यीकरण के लिए भी काम किया जाएगा।
आमदार श्री कुमार आयलानी ने कहा, “सपना गार्डन के परिसर में ट्राफिक की समस्या का समाधान करना और सौंदर्यीकरण करना हमारी प्राथमिकता है। हम इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।”