जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति की ओर से दिलीप आहूजा का जन्म दिवस मनाया गया
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के सह संस्थापक श्री दिलीप आहूजा जी का जन्म दिवस श्री लखी नाथानी जी के कार्यालय में मनाया गया, समिति के सदस्यों का बधाई देने के लिए तांता लग गया।
जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक रंगीला ने बताया कि सर्व श्री नरेश शर्मा महाराज , लखी नाथानी , किशोर साजनानी, जेठा चाँदवाणी, दीपक वलेचा, हरेश जी, सुरेश रोचलानी, विजय पृथ्यानी, जगदीश उदासी, अमर पबन, हरेश मंगतानी, ननिक चिचरिया, मुकेश राघानी, पुरुषोत्तम लूंड , अनिल ठानी, नरेश पंजाबी, मुकेश वालेचा ,अनिल खस्तूरिया, चिराग आहूजा, वह अन्य कई सदस्य मौजूद रहे, सभी ने दिलीप आहूजा को बधाइयां दी तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Wah wah