म वि आ कोंकण स्नातक चुनाव उम्मीदवार रमेश कीर के प्रचार के लिए उल्हासनगर शहर म वि आ के कार्यकर्ताओं ने शिक्षित मतदाताओं से चर्चा कर प्रचार किया और मतदाताओं द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली ।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कोकण पदवीधर मतदारसंघ महाविकास आघाडी के स्वीकृत उमेदवार आदरणीय रमेश श्रीधर किर इनके प्रचार हेतू दि २२ जुलाई सुबह ९ बजे से उल्हासनगर कॅम्प क्रमांक ५ के सभी शासकीय तथा प्रायव्हेट स्कुलो, महाविद्यालयो मे मौजूद ग्रॅज्युएट मतदाताओं से मिलकर कोकण पदवीधर विभाग की परिस्थिती बदलला जरुरी है इस बात पर चर्चा करते हूए महाविकास आघाडी के स्वीकृत उमेदवार आदरणीय रमेश श्रीधर कीर विजयी बानाने हेतू सभी मतदार भाई और बहनों से आव्हान तथा विनंती की तथा हमारी विनंती को सन्मान देते हुए सभी मतदाताओ ने अपनी हमी जताई की आने वाले २६ जून तारीख को चुनाव मे हम खुद वोटिंग स्टेशन पोहच कर महाविकास आघाडी उमेदवार के नाम के आगे अपनी मोहर लगाकर उन्हे बहुमतो से विजय करेंगे।
इस वक्त उल्हासनगर शहर महाविकास आघाडी के (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट) श्री.नरेश गायकवाड (अध्यक्ष-ठाणे जिला -राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस) (राष्ट्रवादी शरद पवार गट शिक्षक सेल पराधिकारी) माननीय सदाफुले सर, (शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गट) विधानसभा अध्यक्ष-राज प्रकाश महाडिक, (शरद पवार गट अल्पसंख्याक सेल) पदाधिकारी मझरजी मिर्झा, (रोहित पवार विचार मंच) के जिला अध्यक्ष रणजीत गायकवाड,तथा राष्ट्रवादी शरद पवार गटके एकनिष्ठ पदाधिकारी एव सभी कार्यकर्ता साथी उपस्थीत थे।