Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
महेश सुखरामानी ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करके सांसद शंकर लालवानी को दी जीत की बधाई।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी ने सहयोग फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ राम जव्हरानी के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ भगवान का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
महेश सुखरामानी ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हुए बाबा भोलेनाथ से मांग किया कि उल्हासनगर शहर में सुख शांति बनी रहे और लोग स्वस्थ रहें।
महेश सुखरामानी ने कहा कि केंद्र मे इस बार भाजपा पार्टी की चार सौ सीट से ज्यादा सीट आएगी और केंद्र मैं तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत देश सबसे ज्यादा विकसित होगा और यह सब हमारे लिए गर्व की बात है। इसलिए हम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आए हुए हैं और बाबा भोलेनाथ से विनती करते हैं कि सभी लोग के बीच खुशहाली और सुख शांति बनी रहे। इस मौके पर महेश सुखरामानी और डॉ राम जव्हरानी ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात किया और इंदौर में सिंधी समुदाय से अपील किया कि वह शंकर लालवानी को अपना कीमती वोट देकर भाजपा पार्टी को विजयी बनाये। इसके साथ ही भारत देश को प्रगति की राह पर ले जाएं जिससे हम सब का विकास हो पाए। शंकर लालवानी को महेश सुखरामानी ने एडवांस मे ही जीत की बधाई दी और उनके लिए मंगल कामना किया ताकि वह लाखों वोट से फिर जीत कर आये । सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राम जव्हरानी ने कहा कि लोगों का एक-एक वोट बहुत ही कीमती है और उनके एक ही वोट से नरेंद्र मोदी की तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे इसलिए सभी लोग अपना एक एक कीमती वोट भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी जी को दे और भाजपा पार्टी को चार सौ सीट से ज्यादा पर जीत दिलाये।
इंदौर के भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष व मध्यप्रदेश सिंधु सभा के अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने कहा कि शंकर लालवानी की जीत पक्की है और नरेंद्र मोदी जी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे यह बात भी पक्की है इसलिए सभी लोगों को भाजपा पार्टी को मतदान करना चाहिए ताकि भारत देश उन्नति के रास्ते पर जाए और सभी का सपना पूरा हो। महेश सुखरामानी के साथ मे डॉ राम जव्हरानी, इंदौर से गुलाब ठाकुर सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।