तकरीबन १०० लोगो की उपस्थिति में यू टियुब पर लिंक मूवी “मंदी की मार” हुई रिलीज़।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
यूट्यूब लिंक की कमेडी मूवी ” मंदी की मार ” का प्रीमियर शो सोमवार रात जेठा चंदवानी के कार्यालय में, रखा गया था, सभी कलाकार आए , तथा कहीं अतिथिगण भी आए, जिन में मुख्य रूप से रमेश अहूजा, अजीत माखीजानी , मूवी के लेखक दीपक मंगतानी रंगीला, लखी नाथानी, धीरज महाराज, एडवोकेटे राज चांदवानी, शशिकांत दायमा, निर्देशक विजय प्रथ्यानी निर्देशक, जेठा चाँदवाणी, मीडिया पार्टनर कैलाश मटई का सत्कार हुआ, पी वी एफ प्रोडक्शन की इस कॉमेडी यू टियुब फिल्म का आनंद लेने सभी जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के खास सदस्य अध्यक्ष किशोर साजनानी, सुरेश रोचलानी, अजीत रामसिंघानी अनिल तोतानी , दीपक राज निहालानी, राजू लूंड, चंद्र गेरेजा, चंद्र खत्री, लक्ष्मण जी, विनय खत्री, गिरीश गरुड़ ,बंटी सुखेजा, अमर पबन, हरीश मंगतानी , नारायण धेरा , महेश धेरा रोहित जी , बंटी सावलानी ,राजीव चेनानी, जतिन खस्तूरिया, रमेश मलानी, हरपाल रामसिंघानी , कुमार जी , अशोक झाला , नरेश पंजाबी, महिला टीम से दीपिका चांदवानी , पूजा साजनानी, लवीना साजनानी, हनी वनवानी , किरण धनवानी हरशा तलरेजा, व अन्य कई लोगो ने इस कामेडी फिल्म का आनंद लिया।
प्रोग्राम मे पीसीआर न्यूज़ के रोहित चौहान व रंजना पाटिल जी का जन्म दिवस भी शानदार तरीके से मनाया गया।