आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ सम्पन्न।






उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूरदर्शन प्रणाली के माध्यम से महाराष्ट्र के उल्हासनगर में आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल डॉ. सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए।
कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने इस केंद्र की अवधारणा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त ज़मीर लेंगरेकर, विधायक कुमार आयलानी, सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय डाबराय, वृक्ष फाउंडेशन की संस्थापक ज्योती तायडे, स्वतंत्र पत्रकार शशिकांत दायमा, पूर्व शिक्षण समिति सभापती शुभांगी बहनवाल, अमर पवार और अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम रामचंद किमतराम तलरेजा कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय, उल्हासनगर में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका प्राजक्ता शितरे के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा।
प्राचार्य प्रो. डॉ. दिनेश काला ने सौर ऊर्जा के माध्यम से सहज जीवन प्राप्ति की संकल्पना को रखा।