Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर के निष्ठावान समाज सेवक श्री दिनेश मिरचंदानी भारतीय जनता पार्टी उल्हासनगर जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के निष्ठावान समाज सेवक दिनेश मिरचंदानी जी को भारतीय जनता पार्टी उल्हासनगर जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए। बता दें की समाज सेवक दिनेश मिरचंदानी ने उल्हासनगर शहर की विभिन्न विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर लड़े है और हल किए है।
एम.एल.सी श्रीकांत भारती जी,मंत्री रविंद्र चौहान जी,उल्हासनगर विधानसभा आमदार कुमार एलानी, नरेंद्र रजानी माजी स्थाई समिति सभापति, प्रदीप रामचंदानी उल्हासनगर जिला अध्यक्ष, विनोद गोवानी, गणेश मोहन कराड,नानिक (बाबू) वाधवा, कुमार मेंघवानी, प्रकाश तलरेजा, डॉ बलराम कुमावत, एस.एम.टी.ममता सिंधु शर्मा,कपिल अडसुल,मनीष हिंगोरानी,लक्खी नाथानी,मनु खेमचंदानी ने भारतीय जनता पार्टी उल्हासनगर जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश मिरचंदानी जी को शुभकामनाएं दी।
दिनेश मीरचंदानी ने उल्हास्नागर 5 मे कितने ही मेकेर और जीन्स वाश वालों का पैसा खाया है
और BJP मे ऐसे लोगों को प्रवेश काफी चिन्ता का विषय है मै खुद BJP समर्थक हु लेकिन मन दुखी होता है जब ऐसे लोग पार्टी मे प्रवेश करते हैं तो