उल्हासनगर शिवसेना महानगरप्रमुख राजेंद्र चौधरी को शिर्डी लोकसभा निरीक्षक पद पर गया नियुक्त।


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर मे एक और शिवसेना शहरप्रमुख का पद पाने के लिये लंबी कतार लगी है,वही इसी रेस मे शिवसेना महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी सबसे आगे थे। पर कल्याण लोकसभा के खासदार डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने राजेंद्र चौधरी को शहर प्रमुख से भी बडी जिम्मेदारी दे दी। शिवसेना के राजेंद्र चौधरी को शिर्डी लोकसभा मतदार संघ के निरीक्षक पद पर फिर एकबार राजेंद्र चौधरी की नियुक्ती कर दी। यह जानकरी शिर्डी के माजी खासदार सदाशिव लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
शौर्य टाइम्स इस नियुक्ति के लिए राजेंद्र चौधरी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देता है।