Ambernath breaking newsBreaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हास वालधुनी नदी संवर्धन समीती की मांग १० जुन से शुरू हो रहे विधानसभा के बरसाती अधिवेशन में वालधुनी व उल्हास नदी प्रदूषण मामला फ़िरसे लिया जाये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर, कल्याण व अंबरनाथ विधायकों द्वारा विधानसभा अधिवेशन में लक्षवेधी सुचना द्वारा उल्हास और वालधुनी नदी का प्रदूषण सरकार के ध्यान में लाया जाए।
बदलापुर के सभी बड़े नाले, केमिकल रिसाव, म्हारळ वरप नाले द्वारा उल्हास नदी में बहाया जाने वाले दूषित जल और मलमुत्र के कारण उल्हास नदी इस समय जलकुंभी युक्त बन चुकी है, ७ मनपाओं के ५० लाख लोग कैसे दूषित पानी पीते है, ये समस्या से सरकार को अवगत कराया जाये।