उल्हासनगर में काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग रहते है उल्हासनगर शहर सिंधी बहु मूल्य शहर माना जाता है। आज शाम व्हाट्स के उल्हासनगर ग्रुप में मुंबई के रहने वाले एक शख्स योगेंद्र (योगी) मुंशी नमक व्यक्ति ने उल्हासनगर शहर और सिंधी समुदाय के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की ऐसा आज तक किसी व्यक्ति नहीं कहा होगा। उक्त व्यक्ति द्वारा उल्हासनगर शहर को रेड लाइट एरिया कहा गया।उक्त व्यक्ति द्वारा सिंधी समाज को रेफ्यूजी कहा गया।उक्त व्यक्ति द्वारा सिंधी समाज को पाकिस्तान जाओ कहा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा सिंधी समाज को कई बार गली गलोच देकर बेइज्जत किया गया। इस टिप्पणी से उल्हासनगर शहर के सिंधी समुदाय मैं आक्रोश था जिसकी शिकायत उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ फूलपागरे को सिंधी समाज ने की जिसके बाद अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति योगेश (योगी) मुंशी की खिलाफ आईपीसी १५३ (अ) (१), आईपीसी २९५ अ ओर ५०४ के तहत मामला दर्ज हुआ।
इस वक्त उल्हासनगर भाजपा के दीपक छतलानी,शौर्य टाइम्स के नीतू विश्वकर्मा, उल्हास जांबाज के प्रेम झामनानी,ताराचंद झामनानी,मोहित हरिसिंघानी, ऐड राज चांदवानी,चंदन तिलोकानी,दीपक मंगतानी (रंगीला),गुलशन लुल्ला, जेठो चांदवानी,दिनेश मीरचंदानी,अनिल तोतानी, मोती लुधवानी सहित काफी संख्या मैं सिंधी समुदाय के लोग उपस्थित थे।