ArticleAwarenessBreaking NewsCorruptionCorruption Casecriminal offenceExtortion And Illegal BusinessfeaturedfraudulentGadgetsguidelines CrimeHeadline TodayIllegal ConstructionIllegal tendersLife StyleLifestylelocalitypoliticalpoliticsprotest for justicepublic awarenessRTI ActivistscamShaurya TimesShiv Sena UddhavSocialstrike against lawtrendingUlhasnagarUlhasnagar Breaking NewsUMC Breaking newsUnder DCP Zone-4Viral Video

उल्हासनगर में ड्रेनेज कार्य में भारी लापरवाही: शिवसेना (यूबीटी) ने इगल इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।


उल्हासनगर :  नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर शहर में ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम कर रही **इगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड** कंपनी के खिलाफ **शिवसेना (यूबीटी)** ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वर्ष **2023** में इस कंपनी को **400 करोड़ रुपये** का ठेका दिया गया था, जिसके तहत **जून 2025** तक कार्य पूरा होना था। लेकिन अब तक **मात्र 30-35%** काम ही पूरा हुआ है, यानी लगभग **150 करोड़ रुपये** का ही कार्य हुआ है। 

इस परियोजना की वजह से उल्हासनगर की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह **गड्ढे** और अधूरे काम के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर ** २६ मई २०२५ सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) का एक प्रतिनिधिमंडल** नगर आयुक्त एवं प्रशासक से मिलकर **इगल इंफ्रास्ट्रक्चर को ब्लैकलिस्ट करने** की मांग करेगा। 

शिवसेना (यूबीटी) के **उप-शहर प्रमुख दिलीप मिश्रा** ने चेतावनी दी है कि **यदि प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।** 

**शहरवासियों के हित और विकास में बाधा डालने वालों के खिलाफ यह संघर्ष और भी तेज होगा।** 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights