सेंचुरी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी पंकज मिश्रा 2 दिनसे नहीं मिले।
सेंचुरी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी पंकज मिश्रा 2 दिनसे नहीं मिले।
हिन्दी भाषी फाउंडेशन की पूरी टीम पंकज मिश्रा के परिवार के साथ — संतोष पाण्डेय हिंदी भाषी फाउंडेशन अध्यक्ष।
ठाणे ज़िला के कल्याण शहाड स्थित सेंचुरी रेयॉन केमिकल विभाग में काम करने वाला एक कर्मचारी शुक्रवार को फैक्ट्री में काम करने गया था, लेकिन वह फैक्ट्री से बाहर नहीं आया और उसके गायब होने से मजदूरो में असमंज का माहौल है. पंकज मिश्रा नाम का एक कर्मचारी फैक्ट्री में कार्यरत था,अचानक गायब हुए कर्मचारी की तलाश सेंचुरि रेयान के प्रबंधक उनकी पूरी टीम सिक्योरिटी इंचार्ज की पूरी टीम पंकज मिश्रा के तलाश में देर रात तक पंकज मिश्रा की की,तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिले. सेंचुरी केमिकल प्लांट अपने विभाग से अचानक गायब हुए पंकज मिश्रा की. लापता होने की शिकायत आखिरकार महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में प्रबंधक के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया. महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के सीनियर श्री अशोक होनमाने जी ने अपनी पूरी टीम के साथ उक्त कर्मचारी की तलाश किया फिर डॉग टीम की मदद से भी लापता कर्मचारी का पता नहीं चला. सेंचुरियन कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज श्री शिंदे जी उनकी पूरी टीम लगातार 3 दिन से पंकज मिश्रा जी की तलाश हर जगह किया जा रहा है लेकिन अभी तक पंकज मिश्रा का कोई आता पता नही है सेंचुरी केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को फैक्ट्री में प्रवेश करते समय पंचिंग कार्ड स्कैन करना होता है और काम के घंटों के बाद फैक्ट्री से बाहर निकलते समय पंचिंग अनिवार्य होती है। लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को दोपहर के सत्र में काम पर गए पंकज मिश्रा दो दिन बीत जाने के बाद भी अपने घर नहीं लौटे हैं और उनके परिवार को भी इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर वह कहां गए।