Corruption CaseUlhasnagar Crime City

भैंस के मांस की तस्करी करने वालो से हफ्ता वसूली करने पर उल्हासनगर के ३ लोगों पर रबाले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज।















उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा


राबले पुलिस स्टेशन की हद में भैंस के मांस की तस्करी करने के आरोप में उल्हासनगर के ३ पत्रकारों के खिलाफ हफ्ता उगाई और दम दारी का मामला दर्ज किया गया है जिसमें १) दीपक केसरी ऊर्फ दीपक सिंह (उल्हासनगर( २) रजनीकांत मोहन गायकवाड उर्फ बंटी (उल्हासनगर) ३) एंथनी राज (डोंबिवली) ऐसे ३ पत्रकारों पर आईपीसी की धारा ३८४, आईपीसी ३८५, आईपीसी ३८३ और आईपीसी ३४ के तहत मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर दुलबा दादाराव ढकने कर रहे है। इस मामले मे मोहमद समीर आरिफ शैख (ड्राइवर) ने शिकायत की है और बताया की उनकी गाड़ी को ऐरोली मार्ग पर इन तीनों लोगों ने पकड़ा और दम डाटी देकर ६०,००० रुपए की मांग की आरिफ ने बताया की वाह मास बीफ का नही था परंतु वह मास भैंस का था जिसका घुमस्था लाइसेंस और सारे सरकारी लाइसेंस दुकानदार शहनाज खान दुकानदार के पास है ओर सारे लाइसेंस और दस्तावेज रबाले पुलिस थाने में भी जमा कर दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights