Breaking News
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द की सनातनी सेना को साईं मसन्द देंगे भारत को विश्वगुरु बनाने का प्रशिक्षण।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
रायपुर। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बनने के बाद पूज्यपाद स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज २५ अक्टूबर को अपने संत मंडल व सेवकों के साथ एक दिन के प्रवास पर रायपुर पधारे। स्थानीय शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी ब्रह्मचारी डाॅ. इन्दुभवानन्द महाराज की अगुवाई में अंचल के अनेक सन्तों, अनुयायियों, समाज सेवकों व राजनेताओं आदि ने आकर उनका आशीर्वाद लिया तथा पादुका पूजन व आरती कर भावभीना सम्मान किया। शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज जी ने इस अवसर पर सम्मान समारोह में शामिल होने आए भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने का अभियान चला रहे मसन्द सेवाश्रम के पीठाधीश साईं जलकुमार मसन्द को मंच पर बुलवाकर अपने पास बिठवाया।
साईं मसन्द ने अगले दिन प्रातः पुन: शंकराचार्य आश्रम जाकर जगद्गुर शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट की और भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने के अपने अभियान अंतर्गत हाल ही में किए गए राजस्थान व महाराष्ट्र दौरे के सुखद परिणामों से अवगत कराया। शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ने इस अवसर पर उपस्थित अपने शिष्यों को बताया कि साईं मसन्द साहिब उनके अत्यंत प्रिय व निकट साथी हैं। वे करीब ६० वर्षों से देशहित में निरंतर सक्रिय हैं, अत: उन्होंने उनके अनुभवों का लाभ लेने हेतु अपने ११ लाख कार्यकर्ताओं की गठित की जा रही सनातनी सेना को भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने का प्रशिक्षण उनसे दिलाए जाने का निर्णय लिया है।