Birthday WishesfestivalUlhasnagar

नवरात्र में होगा उत्तरभारतीय भवन भूमिपूजन-कुमार आयलानी।

 








उल्हासनगर- नीतू विश्वकर्मा

*25 लाख रुपये के विधायक निधि से होगी इसकी शुरुवात*।

उल्हासनगर में लाखो की संख्या में उत्तरभारतीय समाज और हिंदी भाषी लोग रहते हैं.उन्हें अपने धार्मिक व सांस्कृतिक व शादी विवाह के कार्यक्रम के लिए आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है.काफी वर्षों से प्रलंबित उत्तर भारतीय भवन की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक कुमार आयलानी ने अपने कार्यलय में उत्तर भारतीय समाज को संबोधित करते हुए अपने निधि से 25 लाख रुपये व जल्द से जल्द भूखंड उपलब्ध करा कर आने वाले नवरात्र में भूमिपूजन करने की धोषणा की.इस धोषणा से शहर में रहने वाले लाखों उत्तरभारतीय लोगो ने खुशी की लहर फैल गयी.और विधायक का अभिनदंन किया।
       शुक्रवार को उल्हासनगर विधायक कुमार आयलानी के गोल मैदान स्थित जनसंपर्क कार्यालय में उत्तरभारतीय समाज की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया जहाँ उत्तर भारतीय समाज द्वारा उल्हासनगर में कई वर्षों प्रलंबित उत्तर भारतीय भवन की मांग को लेकर चर्चा की गयी. जिसमे शहर में उत्तर भारतीयों को  उल्हासनगर शहर में कोई भी सामाजिक व संस्कुर्तिक कार्यक्रम करना हो गरीब फेरीवालों व मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन गुजर बसर करने वाले लोगो को अपने बेटी बेटे के विवाह इत्यादि कार्यक्रम के लिए कोई भवन न होने से काफी तकलिफ उठानी पड़ती है. वैसे शहर में कई हॉल है पर उनका लाखो रुपये किराया होने के कारण मजबूरी में कर्ज लेकर शादी विवाह इत्यादि कार्यक्रम करने पड़ते हैं.जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है।जिसे गंभीरता से लेते हूए *विधायक कुमार आयलानी* मौके पर ही उत्तर भारतीय भवन के लिए 25 लाख रुपये की निधि देने व 2022 समाप्त होने से पहले ही धोबीघाट परिसर में एक भव्य उत्तर भारतीय भवन के भूमि पूजन के आश्वाशन देते हूए उल्हासनगर में उत्तरभारतीय भवन का सपना साकार करने का आश्वाशन दिया.इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष जमनु पुरुस्वानी,कल्याण भाजपा शहर अध्यक्ष काम्बले,चंद्रकांत मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवक,संजय गुप्ता(समाजसेवक),दिनेश अग्रहरि,फूलचन्द यादव, होमनारायन वर्मा, ब्राम्हण एकता मंडल अध्यक्ष सूर्यकान्त त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, रुद्रमणि पांडे, अजय पांडे, जे.पी.यादव,महेश यादव,राकेश पाठक,पत्रकार सुरेश चौहान,बच्चन तोमर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights