डे मथा पर कहिंजे हथा सिंधी पारिवारिक फिल्म महेश सुखरामानी के हांथो नारियल तोड़कर रिलीज किया गया।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
भारतीय सिंधु सभा और सुखरामानी फाउंडेशन द्वारा उल्हासनगर २ के अमन टॉकीज में डे मथा पर कहिंजे हथा सिंधी पारिवारिक फिल्म आयोजित किया गया जहां पर वीटीवी प्रोडक्शन की ९th फीचर फिल्म का प्रीमियर शो २५/०८/२०२३ की शाम ८.३० बजे डे मथा पर कहिंजे हथा यह फिल्म महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी जी के हाथों रिलीज किया गया।
इस मूवी को देखने की उत्सुकता लोगों में थी भीड़ जमा हुई लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल हुआ लेकिन एक तरह का मेला एक तरह की जो भीड़ की झलक थी वह देखने लायक रही, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी जी और उनकी धर्मपत्नी नीतू सुखरामानी जी द्वारा कलाकारों को प्रोत्साहन भी किया गया।
इस मौके पर सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , बी कंधारी प्रोडक्शन के सर्वोसर्वां बिहारी कंधारी जी मुंबई से विशेष प्रीमियर शो में उनकी उपस्थिति रही, सामान्य अतिथि के रूप में उन्होंने इस शो को अटेंट किया कलाकारों को प्रोत्साहन किया वनिता मोटवानी इस फिल्म की सपोर्टर वह भी मुंबई से उपस्थित रही माला हरवानी ,नेहा चावला , अमन टॉकीज के मालिक प्रकाश मोरयानी की उपस्थिति रही कई सम्माननीय अतिथि उल्हासनगर के भी इस मौके पर उपस्थित रहे कलाकारों को प्रोत्साहन मिला कलाकारों के अभिनय की सभी ने प्रशंसा की फिल्म के विषय को जिस तरह से दर्शाया गया उस विषय और उस कहानी को भी लोगों ने काफी सराहा, फिल्म डे मथा पर कहिंजे हथा में यह दिखाया गया कि भगवान झूलेलाल में आस्था अपने आप काम करती है, डे मथा पर कहिंजे हथा कुल मिलाकर यह शो बिल्कुल सफलतापूर्वक संपन्न रहा, डीसी में ६०० ऑडियंस और बालकनी में ढाई सौ ऑडियंस कुल मिलाकर ८५० से १००० तक ऑडियंस कलाकार और कलाकारों के परिवार सब मिलकर १००० लोगों ने प्रीमियर शो देखा और इसी तरह निरंतर यह फिल्म लगातार दो हफ्ते जारी रहेगी ,और हर दिन रोज इसी तरह इतने ही तादाद में ऑडियंस देखेगी प्रीमियर शो कि इससे सफलता पर महेश सुखरामानी जी और बिहारी कंधारी जी ने सभी कलाकारों को बिल्कुल सराहा उनको शुभकामनाएं दी, उनकी यह ९ वी मूवी भी उनकी पहली मूवीस की तरह सफलता की आसमान को छुएगी और कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए इन्होंने यह संदेश दिया सभी को अपील की लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए और टिकट खरीद कर देखनी चाहिए।