Ambernath breaking newsCrime city
नशे की हालात में जानवरों के होती है अश्लील हरकतें, शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर कैम्प ५ गायकवाड़ पाडा में मादा श्वान पर अनैसर्गिक अत्याचार करने के जुर्म में प्रवीण तांबे नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है।अंबरनाथ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में प्राणिमित्र राज चोटवानी की फिरयाद पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी ३७७, २९४, पशु हिंसा रोकथाम अधिनियम १९६०
११(१)(अ) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
उक्त आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करके दंडात्मक कार्रवाई की जाये ताकि अन्य कोई भी व्यक्ति प्राणियों पशुओं पर इस तरह के अत्याचार करने से बाज़ आये ऐसी मांग पशुमित्र श्रीमती श्रुष्टि चुग और पिपल फ़ॉर एनिमल्स मुंबई यूनिट २ के श्री विजय रंगारे जी द्वारा पुलिस प्रशासन से की गई है।