श्रीमती डॉ जया साधवानी जी को डाइनेमिक वुमन लिडर ऑफ महाराष्ट्र के सम्मान से नवाज़ा गया।




उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र महिला प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्षा, उल्हासनगर कांग्रेस की नेता, पूर्व उमनपा उपमहापौर डॉ श्रीमती जया मोहन साधवानी जी को 6 अक्तूबर के दिन मुंबई स्थित एक निजी समारोह में फोकस भारत न्यूज़पेपर और मीडिया ग्रुप की प्रमुख कविता नरुआ जी द्वारा डाइनेमिक वुमन लिडर ऑफ महाराष्ट्र के सम्मान से नवाज़ा गया, उल्हासनगर में बाल्कन जी बारी स्कुल की प्रमुख संचालिका होने के नाते शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत श्रीमती जया साधवानी जी महाराष्ट्र प्रदेश स्टेट सिंधी समाज कोओर्डिनेटर भी कॉंग्रेस पक्ष द्वारा नियुक्त थीं।
उनके आगामी कार्यकाल के लिये हार्दिक शुभकामनाएं।