Ambernath breaking newsBreaking NewsfeaturedheadlineHeadline TodaykalyanKalyan Breaking NewsMumbaiNavi MumbaiThaneUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

मुंबई में हर दिन लोकल ट्रेन से यात्रा करता है कुत्ता, रात में लौट जाता है घर।

 

मुंबई: नीतू विश्वकर्मा


इंस्टाग्राम अकाउंट @indiaculturalhub पर हाल ही में मुंबई लोकल (Dog in train Mumbai video) का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो की खास बात है इसमें नजर आने वाला एक कुत्ता. ये एक आवारा कुत्ता है जो यहां-वहां घूमता रहता है पर उससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि कुत्ता बेहद समझदार है क्योंकि वो लोगों की तरह मुंबई लोकल से लगभग हर दिन सफर करता है. वो एक स्टेशन से चढ़ता है और आगे जाकर दूसरे स्टेशन पर उतर जाता है।

लोकल ट्रेन में यात्रा करता है कुत्ता वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में बताया गया कि ये कुत्ता बोरिवली लोकल में हर दिन यात्रा करता है. वो अंधेरी पर उतरता है और रात होते-होते अपने इलाके में लौट जाता है. वीडियो में कुत्ता ट्रेन के अंदर चढ़ता नजर आ रहा है. ट्रेन के चलते ही वो दरवाजे के पास बैठ जाता है और फिर अपने स्टेशन का इंतजार करने लगता है और फिर जहां उसे उतरना रहता है, वहां आसानी से उतर भी जाता है।इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights