नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाया जा रहा है रीजेंसी एंटीलिया विसर्जन घाट।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर माहारल रोड पे रीजेंसी एंटीलिया इमारत के अंदर उल्हास नदी के किनारे पे उल्हासनगर के आमदर श्री कुमार ऐलानी द्वारा अपने २५ लाख रुपए की आमदर निधी से रीजेंसी एंटीलिया के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाया जा रहा है विसर्जन घाट। विसर्जन घाट बनाने के लिए कई प्रकार की अनुमतियों की जरूरत रहती है जैसे महानगर पालिका, वन विभाग, जलसंपंदा विभाग, पर्यावरण विभाग और भी कई सारी शर्तो के साथ विसर्जन घाट बनाया जाता है लेकिन हमारे उल्हासनगर के आमदर कुमार ऐलनी द्वारा बिंदास नियमों की धज्जियां उड़ाकर रीजेंसी एंटीलिया में घाट का काम शुरू कर दिया। पिछले दिनों विसर्जन घाट को बनाने के लिए कई झाड़ो का कतल भी कर दिया परंतु अब आमादार को कोन बोल सकता है। अब सवाल यह भी है की कहा घाट बना रहा है वह एक प्राइवेट संपत्ति है की सरकारी संपत्ति सबसे बड़ा सवाल तोह यह है।