जब खुद के घर में विवाद चल रहा हो तो उसे दुसरो पर उंगली नही उठानी चाहिए।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
राजनीति के चलते किसी भी व्यक्ति को जो अब हमारे बीच ना हो चाहे वो कोई भी हो उनको गंदी राजनीति के लिए या अपने फायदे के लिए उसके नाम या फोटो को लेकर किही भी किसी भी विषय में उसकी टिप्पणी नहीं करनी चाइए है । हाल ही में कुछ दिन पहले शोशल मिडिया पर भाजपा के पुर्व नगरसेवक ने टीओके पर निशाना साधा और टीओके नेता को कहा कि (जिसे तुम मां मानते हो) उसका ही फोटो बैनर में नही डाला है इस विषय को लेकर शोशल मिडिया पर दोनों में बहुत ही तु-तु मैं-मैं चली ! पुर्व विधायक जिसे पुरा शहर (मां) या (भाभी) जी कहकर बुलाता था और पुरा शहर जिसे आयरन लेडी के नाम से जानता था जो अब शहर वासियों के बीच नही है उन्हें या ऐसे किसी भी इंसान का ऐसी गंदी राजनीति के लिए नाम या फोटो के बारे में टिप्पणी ना करें ।
वही कल रात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने पप्पू कालानी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने राजनीति करना बंद नहीं किया तो कालानी परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रामचंदानी ने यह भी कहा कि पप्पू कालानी जेल से बाहर केवल अपने स्वास्थ्य और बीमारी को बताकर हैं।
इस पर टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदीप रामचंदानी मानसिक रूप से बीमार हैं। इस बयान से शहर में राजनैतिक माहौल एक बार फिर से गरम दिखाई पड़ रहा है।
इस विवादित टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि राजनीति में ऐसी गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए और नाम या फोटो के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
भाजपा के पुर्व नगरसेवक जी अगर आप उस मां या पुर्व विधायक के फोटो नही डालने कि बात कर रहे हो तो पहले आप खुद अपने पार्टी पर सावल उठाओ और टिप्पणी करो उल्हासनगर में जहा कही भी भाजपा अध्यक्ष द्वारा बैनर लगाए गए हैं उसमें उल्हासनगर भाजपा के विधायक के फोटो या नाम का भी अता-पता नही है, जब खुद के घर पर जब विवाद चल रहे हो ना तो उसको दुसरे के घर में उंगली नही करनी चाहिए।जिस विधायक ने उल्हासनगर में भाजपा को मजबूत किया, दो बार लगातार विधायक चुनकर आए, भाजपा विधायक कार्यालय के एक दम पास में ही भाजपा कार्यालय बना है इस कार्यालय बनने में सबसे बड़ा योगदान विधायक का रहा है,पुरे शहर का तो छोड़ो उसी कार्यालय के बाहर भाजपा द्वारा बैनर लगाया गया है उसी में भाजपा के विधायक का ही फोटो और नाम नही है ये हमारे शहर कि राजनीति।