Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
मोदी है तो मुमकिन हैं—पूर्व आमदार पप्पू कालानी

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के पूर्व दमदार आमदार दिलों की धड़कन पप्पू कालानी ने आज 4 जुलाई की दोपहर में उल्हासनगर भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी के कार्यलय में जाकर मुलाकात की पप्पू कालानी के साथ मनोज लासी,शिवाजी रगड़े व कमलेश निकम मौजूद थे।मुलाकात के दौरान पप्पू कालानी ने कहा की मोदी है तो मुमकिन है। वहीं भाजपा अध्यक्ष ने इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बताई कहा की यह मुलाकात एक सामान्य मुलाकात है इसका राजनीति से कोई लेना देना नही है।सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनावों में उल्हासनगर शहर में बड़े उलटफेर देखे जा सकते है अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की यह मुलाकात सामान्य थी या फिर यह मुलाकात राजनैतिक थी।