सम्राट अशोक नगर मे “दावते ए ईफ्तार” का हुआ सफलता पूर्वक आयोजन।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
रविवार १६ एप्रिल राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी जिल्हा अध्यक्षा पंचम ओमी कलानी जी के मार्गर्शन मे प्रवक्ते शिवाजी रगडे नगरसेविका सविता तोरणे रगडे गजानन शेळके फिरोझ खान महेश आहुजा पुरे राष्ट्रावादी काँगेस परीवार की औंर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुर्व आमदार लोकनेता श्री पप्पु कलानी साहब साथियो के साथ पोहचकर सभी रोजदार भाईयो से मुलाकात कर बधाई दी।
सम्राट अशोक नगर सुन्नी जामा मस्जिद, रेणुका सोसायटी मस्जिद, संजय गांधी नगर मस्जिद सभी ट्रस्टी तथा तमाम रोजदार भाई बडी संख्या मे उपस्थित रहे।मा नगरसेवक महादेव सोनवणे जमील खान कमलेश निकम रामेश्र्वर गवई दशरथ चौधरी अखलाख खान इस्माईल भाई मन्सूर भाई आसिफ भाई शरीफ भाई रजी अहमद भाई मोनू सिद्दीकी सोनू भाई तोसिफ भाई इस्तियाक भाई अहमद भाई इकबाल भाई रिजवान भाई नीतेश राजपूत तोसिफ शेख भाई तथा तमाम मान्यवर उपास्थित रहे।
पॅनल १२ मे हिंदू मुस्लिम बहुजन तथा सभी धर्म के लोग एकसाथ रेहकर हर त्योहार धुमधाम से मनाते हैं मिलजुल कर रेहते हैं इस तेहजिब को बरकरार रखना हम सब का फर्ज हैं।
एनसिपी प्रवक्ता शिवाजी रगडे ने बताया पॅनल मे हिंदु मुस्लीम बहुजन यहा हमेशा से साथ थे हैं रहेगे हम साथ रेहकर पॅनल का विकास करेंगे।