उल्हासनगर महानगर पालिका क्यूँ नहीं कर रही हैं बिल्डर पवन बठीजा का अवैध RCC पर कार्यवाही ???
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर १ बिरला गेट स्थित ओम बेकरी के बाजू में बिना सनद, बिना वैध प्लान के, समस्त नियमों – कायदों व कानून का उल्लंघन करके किया जा रहा २ मंजिले RCC दुकान का निर्माण कार्य जोरों शोरों से शुरू है। यह इमारत का कार्य निर्माण बिल्डर पवन भाटिया द्वारा किया जा रहा है इस अवैध RCC दुकानों की शियाकत कई बार उल्हासनगर १ प्रभाग समिति को की गई है परंतु उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तलक कोई कारवाई नही हुई है इस बात से ऐसा लगता है बिल्डर पवन बठीजा ने उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त से लेकर सहायक आयुक्त तक पूरा मैनेज किया है और इनको अपने जेब में रखा ह।वैसे तो उल्हासनगर और अवैध इमारतों व अवैध निर्माण पूरे उल्हासनगर को में चालू है है। इस अवैध २ मंजिलों दुकान में जो कार्य चालू है आए दिन इस रास्ते से महानगरपालिका के कमिश्नर साहब इस रास्ते से आते जाते है कई अधिकारियों भी इस रास्ते से आते जाते है लेकिन किसी भी अधिकारी का अवैध निर्माण पर ध्यान केंद्रित नहीं है।
शिकायत करने के बाद काम और जोरो से चालू है।
शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त व प्रभाग समिति १ से यह अपील करता है की जल्द से जल्द इस दुकानों का काम बंद करवाया जाए और बिल्डर के ऊपर MRTP के तहत करवाई की जाए।