उल्हासनगर भाजपा के अपने है पार्टी में राजनीतिक विवाद,आमदार कुमार आयलानी का फोटो गायब।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
पूज्य चालिया साहब मंदिर के बाहर लगे स्टॉल पर आमदार कुमार आयलानी का फोटो नहीं होने के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है। यह एक गहरी साजिश है और सूत्रों की माने तो उन्होंने तीन बार सामने से बोलने के बावजूद उनका फोटो नहीं लगाया गया है।
शहरवासियों का कहना है की “यह एक सोची-समझी साजिश है और इस मुद्दे पर जांच की मांग है। आमदार ने सामने से तीन बार सामने से बोलने के बावजूद फोटो नहीं लगाया गया है, यह एक गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच होनी चाहिए।”आखिर उल्हासनगर भाजपा पार्टी क्यूं कर रही है प्रोटोकाल का उल्लंघन?” आखिर कौनसी गंदी राजनीति खेल रहे है भाजपा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी और उनके प्रियदार?
इस मुद्दे पर स्थानीय राजनीति में गरमा गया है और लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि राजनीति में ऐसी गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए।