सामान रहकर भी मशीन बंद है.. नगरिकोको बोहत परेशनी हो रही है.. कुच दुकान पर सामान लेट देते है,जिस्के कारण नागरी परेशन है…
उल्हासनगर:- नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर-4 में एक बार फिर नई तकलीफ में घिरा हुआ है इस बार की चिंता का विषय है राशन दुकान से राशन लेना? आम नागरिक हुए परेशान राशनकार्ड होते हुए राशन दुकान में राशन होते हुए भी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है उसका लाभ, लोगों में गुस्से की लहर है, लोगों का कहना है राशन तो है मगर हमे मिल नहीं पाता क्योंकि मशीन खराब है| यही सब का कब होगा निवारण? राशन विभाग इसपर कोई कार्यवाही नहीं करतीं हैं?
कभी मिलेंगी आम जनता को राहत? राशन विभाग से अपील है इस विषय पर तुरंत ही कार्यवाही होनी चाहिए|