Uncategorized

उल्हासनगर १ तेजूमल चक्की के पास केके धर्ममानी पावडर फैक्ट्री के पास लगे मोबाइल टॉवर को लेकर स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर १ तेजूमल चक्की के पास बैरक नंबर ११६ केके धर्ममानी पावडर फैक्ट्री की पास लगे एयरटेल मोबाइल टॉवर हटने को लेकर स्थानीय रहवासियों का विरोध करने के बाद भी उल्हासनगर महानगर पालिका कुंभकरन की नींद सो रही है। सिथनीय रहवासियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत उल्हासनगर महानगर पालिका के संबित कार्यलाय मैं की गई परंतु आज तक इस टॉवर के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई भी करवाई नही की गई । उल्हासनगर महानगर पालिका में काम करने वाली मनीषा महाजनजो क्लर्क की पद पे है,उनके घर के तेर्रेस पे  यह मोबाइल टॉवर लगाया गया है। विरोध करने पर मनीषा महाजन ने यह आश्वाशन दिया था की यह टॉवर जल्द से जल्द निकल दिया जाएंगे लेकिन अब तलाक कोई बजी प्रत्रिकिरया नहीं आइ है।  

“परंतु आज गुड़ी पाडवा के छुट्टी के चलते इस टॉवर को चालू कर दिया गया है सूत्रों की माने तो यह टॉवर क्य उल्हासनगर महानगर पालिका मैं कार्यरत लिपिक महिला कर्मचारी मनीषा महाजन के घर के ऊपर यह मोबाइल टॉवर बिठाया गया है इस लिए उल्हासनगर महानगर पालिका इस टॉवर के ऊपर कारवाई करने से कतराती है?”

शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त और संबदित अधिकारियों को अपील और आवाहन करता है जल्द से जल्द इस टॉवर को हटाया जाए और उक्त महिला कर्मचारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights